अधिकारियों को सख्त निर्देश
आगामी पर्व-त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर कलेक्ट्रेट में एक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम निखिल टी फुंडे ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा आबादी से दूर पटाखों की दुकान, गोदाम के निकट फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम हों। पर्व-त्योहारों के समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम को अलर्ट रहना है।
स्वच्छता को लेकर खास निर्देश
त्यौहार के दृष्टिगत, स्वच्छता को लेकर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा नगर पंचायत को खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त सभी, अपने-अपने क्षेत्रो मे साफ-सफाई, फॉगिंग, चूना छिड़काव एंव लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
विद्युत व्यवस्था पर निर्देश
डीएम द्वारा अधीशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जनपद में विद्युत सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे। खराब ट्रांसफार्मर को प्रत्येक दशा में 48 घंटों मे बदला जाए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों पर लगातार चेक किया जाय, ओवर रेटिंग ना किया जाए।
सुचारू ट्रैफिक के लिए बनाए प्लान
डीएम ने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। हर बाजार में सुचारू ट्रैफिक का प्लान बनाया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस, भ्रमणशील रहेंगे। जिला पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोवर्धन पूजा के दिन जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों में गौ माता की पूजन किया जाएं।
शिकायतकर्ता का लें फीडबैक
डीएम ने कहा कि, सभी विभागों में आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य से प्राप्त आम जनता की शिकायतों, आवेदनों के समयबद्ध और संतुष्टिपरक समाधान के लिए हर दिन समीक्षा सुनिश्चित किया जाए। शिकायतकर्ता से बात की जाए, उनका फीडबैक अनिवार्य रूप से लिया जाए। कुछ प्रकरणों में फील्ड विजिट करते हुए समस्या के समाधान होने का सत्यापन किया जाए।
अपने-अपने कार्यालयों में बैठें अधिकारी
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर जनता दर्शन कर समस्या को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएं। साथ ही शिकायतकर्ता से पूछताछ कर ही संतुष्टि के उपरान्त निस्तारण किया जाए।