RS Shivmurti

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: चंदौली और कैमूर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बनाई संयुक्त रणनीति

खबर को शेयर करे

चंदौली और बिहार के रामगढ़ विधानसभा में आगामी उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को एसपी आदित्य लांग्हे और पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शिविर पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए रणनीति तैयार की गई।

RS Shivmurti

अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर

बैठक में नेशनल हाइवे-2 का उपयोग कर मादक पदार्थ, शराब और गौवंश की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष योजना बनाई गई। चुनाव के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा बॉर्डर के सभी प्वाइंट्स पर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी।

संयुक्त चेकिंग टीम

चंदौली और कैमूर की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाएगी। सस्ते दामों पर शराब खरीदकर तस्करी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, बॉर्डर पर स्थित शराब की दुकानों से भारी मात्रा में शराब खरीदने वालों की निगरानी भी की जाएगी।

इस बैठक में सीओ राजेश कुमार राय, सीओ राजीव सिसौदिया, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहनिया (बिहार), गिरीश कुमार, थाना प्रभारी दुर्गावती, सुभाष चंद्र (जिला आबकारी अधिकारी), प्रभारी चुनाव सेल, और विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Jamuna college
Aditya