magbo system

आम जन के हित में समर्पण भाव से कार्य करता रहूंगा: विधायक रमेश जायसवाल

प्रदेश सरकार में संसदीय शोध, संदर्भ व अध्ययन समिति का सदस्य मनोनित होने पर विधायक रमेश जायसवाल का स्वागत जिले में धूमधाम से किया गया। समर्थकों ने कस्बा में ढोल नगाड़े के साथ उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।

रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करना और जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है, और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा आम जन के हित में कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर नारायण जायसवाल, सुशील जायसवाल, सोनू केसरी, शशि प्रकाश गांधी, लादू सिंह, साधु जायसवाल, शेष मणि सिंह, शिवम, और वीरू सोनिया सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे