चंदौली के श्री धन्वंतरी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के डायरेक्टर चंद्रिका प्रसाद और डॉक्टर प्रेमलता ने एक सराहनीय कार्य कर मानवता की मिसाल पेश की। नौबतपुर की ओर घूमने जा रहे इस डॉक्टर दंपति ने रास्ते में देखा कि एक घोंसले से चार चिड़ियों के बच्चे गिर गए हैं। बिना समय गंवाए, उन्होंने तुरंत उन नन्हें पंछियों को उठाया और ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाई।
इसके बाद उन्होंने उन चिड़ियों के बच्चों को वापस सुरक्षित घोंसले में रख दिया, जिससे बच्चों की माँ उन्हें फिर से अपना सके। आसपास के लोग डॉक्टर दंपति की इस सहृदयता और संवेदनशीलता से बेहद प्रभावित हुए और उनकी जमकर सराहना की।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि डॉक्टर न केवल मानव जीवन बचाने का कार्य करते हैं, बल्कि वे अपने कर्तव्यों के साथ-साथ प्रकृति और जीव-जंतुओं की भी देखभाल करने का माद्दा रखते हैं।