RS Shivmurti

नगर निगम ने वरूणा नदी के किनारे एवं गलियों में कराया एंटीलार्वा का छिड़काव

खबर को शेयर करे
             
RS Shivmurti

नगर निगम ने वरूणा नदी के किनारे एवं गलियों में कराया एंटीलार्वा का छिड़काव

RS Shivmurti

नगर निगम, वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खजुरी, हुकुलगंज एवं पाण्डेयपुर वार्ड में मा0 पार्षदगणों के सहायोग से तथा वरूणा नदी के किनारे के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया तथा कीटनााशक तथा एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव भी कराया गया। अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य के निर्देशन में वरूणापार जोन के क्रमशः खजुरी, हुकुलगंज तथा पाण्डेयपुर वार्ड में एक साथ अभियान चलाया गया। उक्त के अतिरिक्त वरूणा नदी के किनारे जलजमाव वाले स्थलों पर भी कीटनााशक तथा एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया। अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य के द्वारा बताया गया कि आगामी दिनों में होने वाले वर्षाऋतु को देखते हुये अभियान के अन्तर्गत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं सफाई करायी जा रही है। यह अभियान अनवरत चालता रहेगा। अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राजन सिंह यादव, श्री अम्बरीश दूबे तथा क्षेत्रीय मा0 पार्षदगण इत्यादि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  हड़ताल के समर्थन में ड्राइवरो ने मोहनसराय हाईवे पर किया चक्का जाम,वाहनों की लगी लंबी कतार
Jamuna college
Aditya