RS Shivmurti

वाराणसी में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।

RS Shivmurti

वाराणसी के आईपी माल मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। शहर के स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले पर्यटक इससे बेहद परेशान हैं। इसका मुख्य कारण सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों का खड़ा होना है, जबकि माल के अंदर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

हर रोज सैकड़ों गाड़ियां माल के बाहर इस तरह खड़ी होती हैं जैसे सड़क पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था हो। बाइक, कार आदि को लोग सीधे बाहर ही पार्क कर देते हैं, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

यह समस्या न केवल यातायात को प्रभावित करती है, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल करती है। प्रशासन द्वारा सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई और माल के अंदर पार्किंग के सही उपयोग को बढ़ावा देने से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।

सड़क पर पार्किंग की इस अराजकता के कारण ट्रैफिक जाम का समाधान केवल प्रभावी यातायात नियमों और जन जागरूकता से ही संभव है। प्रशासन और स्थानीय निवासियों को मिलकर इस मुद्दे का हल निकालना होगा ताकि वाराणसी की सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।

इसे भी पढ़े -  विश्व सुंदरी पुल पर आयल टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, अधिवक्ता की मौत
Jamuna college
Aditya