RS Shivmurti

56 साल की माँ ने 22 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर की बेटी की हत्या

खबर को शेयर करे

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 20 साल की युवती ममता की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्या के पीछे का राज खोलते हुए बताया कि ममता की हत्या उसकी 56 साल की सगी मां हरप्रीत ने अपने 22 साल के प्रेमी नितिन के साथ मिलकर की थी। यह घटना तब घटी जब ममता ने अपनी मां को नितिन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

RS Shivmurti

ममता ने अपनी मां को युवक के साथ अय्याशी करते हुए देख लिया था, जिसके कारण हरप्रीत को डर लगने लगा कि कहीं उसकी बेटी इस राज को सबके सामने न खोल दे। इसी डर से हरप्रीत और नितिन ने मिलकर ममता की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। हत्या के बाद, उन्होंने ममता की मृत शरीर को फांसी पर लटका दिया ताकि यह सुसाइड लगे और किसी को उन पर शक न हो।

दून पुलिस ने गहन जांच के बाद इस हत्या के रहस्य को उजागर किया और हरप्रीत व नितिन को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और लोग मां-बेटी के रिश्ते में हुए इस विश्वासघात से स्तब्ध हैं।

इसे भी पढ़े -  लोगो ने ली शपथ, करेगे हर हाल में मतदान
Jamuna college
Aditya