RS Shivmurti

दूसरे दिन एसपी के समक्ष पेश हुए 77 मामले

खबर को शेयर करे

एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में किया निरीक्षण

RS Shivmurti

आजमगढ़। नवागत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जिले का पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में पहुंचे। उन्हें परेड ग्राउंड का निरीक्षण करने पूर्व साप्ताहिक परेड की सलामी ली। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखा प्रभारियों को नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त पुलिस निरीक्षक,उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी गणों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत एसपी ने एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल एवं एसपी ग्रामीण चिराग जैन के साथ जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन परिसर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उप निरीक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने परेड में शामिल डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स उपस्थित रहे। परेड निरीक्षण के पश्चात उन्होंने आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, �..

इसे भी पढ़े -  दो घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम और रेलवे प्रशासन के दावों की पोल
Jamuna college
Aditya