श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का बुधवार की शाम को निधन हो गया।उनके निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने शोक व्यक्त किया

खबर को शेयर करे

— श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का बुधवार की शाम को निधन हो गया।उनके निधन पर कांग्रेसजनों ने शोक व्यक्त किया ।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की आज काशी के लिये बहुत पीड़ादायक खबर है श्री काशी विश्वनाथ जी मंदिर के पूर्व महन्त डॉ कुलपति तिवारी जी का निधन काशी की अपूरणीय क्षति है । श्री कुलपति तिवारी जी ने विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी लोक परंपराओं पर आधारित वार्षिक आयोजनों को और भव्यता प्रदान की।

सावन मास में पूर्णिमा तिथि पर काशी विश्वनाथ के झूलनोत्सव, दीपावली के अगले दिन होने अन्नकूट पर्व, बसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव, महाशिवरात्रि पर विवाहोत्सव और अमला एकादशी पर बाबा के गवना के उत्सव पर काशी विश्वनाथ मंदिर में निभाई जाने वाली परंपराओं का निर्वाह तब से अनवरत करते आ रहे थे उन्होंने काशी की परंपरा को सदैव जीवंत रखा आज उनका हम काशीवासियों को छोड़कर जाना बहुत दुःखद है बाबा विश्वनाथ जी उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे शोकाकुल परिजनों व उनके शुभचिंतको के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त करती है।

इसे भी पढ़े -  युवा रालोद की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक 23 अगस्त को - अभय पटेल
Shiv murti
Shiv murti