RS Shivmurti

नीट-यूजी और नेट परीक्षा में अनियमितताओं पर सीबीआई जांच का अभाविप ने किया स्वागत, परीक्षाओं की पारदर्शिता पर दिया जोर

खबर को शेयर करे

वाराणसी, ( सोनाली पटवा )– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत ने आज पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अपने आगामी अभियानों और योजनाओं की घोषणा की। इस मौके पर अभाविप के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बताया कि काशी प्रांत में लगभग 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

RS Shivmurti

उन्होंने कहा कि NTA द्वारा आयोजित नीट-यूजी और नेट परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच कराने का निर्णय स्वागत योग्य है। अभाविप ने परीक्षा प्रणाली की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में पारित हुए पांच प्रमुख प्रस्ताव

अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 7-9 जून को सूरत में संपन्न हुई, जिसमें पांच प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए:

  1. परीक्षाओं के कुप्रबंधन और संस्थागत मूल्यांकन पर उठ रहे प्रश्नों का निवारण आवश्यक।
  2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाए।
  3. शैक्षिक संस्थानों में युगानुकूल अधोसंरचना निर्माण और वित्तीय पोषण का अभियान चलाया जाए।
  4. विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
  5. नवनिर्वाचित भारत सरकार से जन-अपेक्षाएं पूरी की जाएं। ” परिसर चलो अभियान” की घोषणा

अभाविप काशी प्रांत ने ‘परिसर चलो अभियान’ चलाने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को परिसर में अधिक सक्रिय बनाना है। इसके तहत ‘परिसर चलो रथ’ प्रांत के सभी जिलों में छात्रों को जागरूक करने के लिए चलेगा।

प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा, “शिक्षा संबंधी अनियमितता छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जो किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। अभाविप परीक्षा प्रणाली की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इसे भी पढ़े -  शाम 7 बजे से शुरू होगा सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो

इस पत्रकार वार्ता में प्रांत सह-मंत्री नमन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पायल राय, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र, और प्रांत मीडिया सह-संयोजिका साक्षी पाण्डेय भी उपस्थित थे।

Jamuna college
Aditya