RS Shivmurti

पेपर लीक कराने वाले STF के हत्थे चढ़े

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मी सहित गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार।

दिनांक 23-06-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 का प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए प्रिंटिंग प्रेस के संबंधित कर्मचारी सहित गैंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. सुनील रघुवंशी पुत्र रामबाबू रघुवंशी निवासी 39/04 कन्हैया आनंद नगर अमझीरा थाना बिलखिरिया जनपद भोपाल (म.प्र.) (प्रिंटिंग प्रेस कर्मी)
  2. सुभाष प्रकाश पुत्र योगेंद्र पंडित निवासी बैरा जयनगर थाना जयनगर जनपद मधुबनी (बिहार)
  3. विशाल दूबे पुत्र अरुण कुमार दूबे निवासी ऊंचडीह बाजार थाना मेंजा जनपद प्रयागराज
  4. संदीप पांडेय पुत्र हरिशंकर पांडेय निवासी पनासा थाना करछना जनपद प्रयागराज
  5. अमरजीत शर्मा पुत्र बलेश्वर शर्मा निवासी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद गया (बिहार)
  6. विवेक उपाध्याय पुत्र स्व. रामायण उपाध्याय निवासी सोनबरसा थाना बैरिया जनपद बलिया

बरामदगी:

  1. 01 अदद लैपटॉप
  2. 06 मोबाइल फोन
  3. मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  4. 05 ब्लैंक बैंक चेक

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक:
थाना कीडगंज, जनपद प्रयागराज क्षेत्रांतर्गत परेड ग्राउंड से मिंटो पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग, दिनांक 23-06-2024, समय 11.40 बजे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 दिनांक 11-02-2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उक्त परीक्षा को निरस्त करते हुए प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की संपूर्ण जांच एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आवंटित की गई। इसके क्रम में एसटीएफ उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारीगण द्वारा कमेटी गठित कर प्रश्नपत्र लीक प्रकरण का अनावरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

इसे भी पढ़े -  दाना तूफान का असर: 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ उत्तर प्रदेश की गठित कमेटी के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रॉनिक अभिसूचना संकलन से प्रथम दृष्टया पाया गया कि उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र दिनांक 11-02-2024 को सुबह परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही परीक्षा केंद्र विशप जॉन्सन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज जनपद प्रयागराज से आउट करा लिया गया था। एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए परीक्षा केंद्र विशप जॉन्सन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज जनपद प्रयागराज में परीक्षा का कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यशवंत जिसने प्रश्नपत्र आउट कर गैंग को उपलब्ध कराया था, के साथ-साथ गैंग के अन्य सदस्यों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में विभिन्न तिथियों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और विशप जॉन्सन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज जनपद प्रयागराज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है।

उक्त प्रकरण में अभिसूचना संकलन हेतु निरीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। धरातलीय अभिसूचना संकलन एवं डेटा विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से ही नहीं अपितु प्रिंटिंग प्रेस से भी आउट कराए जाने की संभावना है। तब इस संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस भोपाल में छपवाया गया था तथा एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती का पेपर आउट कराने वाले मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा भी अपने गैंग के कुछ सदस्यों के साथ तत्समय भोपाल (म.प्र.) में ही रह रहा था। इस संबंध में जांचोपरांत प्रकाश में आए प्रश्नपत्र लीक कराने में सम्मिलित उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़े -  बलिया:वरासत के नाम पर लेखपाल की मनमानी, रिश्वत के बिना नहीं होता कोई काम!

गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में पाया गया कि उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो तरीके से लीक कराया गया। पहला यह प्रश्नपत्र प्रयागराज स्थित बिशप जॉन्सन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज प्रयागराज के परीक्षा कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यशवंत को मिलाकर कमलेश कुमार पाल उर्फ के.के., डॉ. शरद सिंह पटेल, सौरभ शुक्ला व अरुण सिंह ने प्रश्नपत्र को परीक्षा के दिन दिनांक 11-02-2024 को परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही प्रातः लगभग 06.30 बजे परीक्षा केंद्र से ही मोबाइल फोन से स्कैन कर आउट करा लिया था। उक्त संदर्भ में अर्पित विनीत यशवंत, कमलेश कुमार पाल उर्फ के.के., डॉ. शरद सिंह पटेल, सौरभ शुक्ला, अरुण सिंह आदि लोगों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

दूसरा उक्त प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस के कर्मी सुनील रघुवंशी को मिलाकर प्रिंटिंग प्रेस से आउट कराया गया था। इस संबंध में छानबीन से पाया गया कि राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश, विशाल दूबे एवं सुनील रघुवंशी (प्रिंटिंग प्रेस कर्मी) अलग-अलग प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे। विशाल दूबे और सुनील रघुवंशी वर्ष 2014 से 2017 तक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़े थे। सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी करने लगा तथा सुभाष प्रकाश प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी करने लगा। विशाल दूबे और राजीव नयन मिश्रा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में इच्छुक छात्रों का एडमिशन कराने का काम करते थे। इसी सिलसिले में इन दोनों की सुभाष प्रकाश से जान-पहचान एवं दोस्ती हो गई थी। विशाल दूबे को जब पता चला कि उसके साथ का पढ़ा हुआ सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता है तो यह बात विशाल दूबे ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल एवं सुभाष प्रकाश को बताई। इस पर राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल ने इन दोनों से कहा कि तुम लोग सुनील रघुवंशी के संपर्क में रहो और उत्तर प्रदेश में होने वाली किसी परीक्षा का प्रश्नपत्र छपने के लिए आता है तो इस बारे में बताने और प्रश्नपत्र को आउट कराने के लिए सुनील रघुवंशी को तैयार करो। विशाल दूबे ने सुनील रघुवंशी को पैसे का लालच देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाली किसी भी परीक्षा का प्रश्नपत्र छपने के लिए आता है तो तुरंत बताना। पैसे के लालच में आकर सुनील रघुवंशी तैयार हो गया। कुछ समय के उपरांत सुनील रघुवंशी ने अपने साथी विशाल दूबे को बताया कि प्रिंटिंग प्रेस में एक प्रश्नपत्र छपने के लिए आया है, जिसमें से एक प्रश्नपत्र में 140 प्रश्न है तथा दूसरे प्रश्नपत्र में 40 प्रश्न हैं। इसकी चर्चा विशाल दूबे ने अपने पूर्व परिचित राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश से किया। चूंकि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की प्रक्रिया चल रही थी और पूर्व के पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में 140 व दूसरे में 40 प्रश्न ही पूछे जाते हैं, इस आधार पर राजीव नयन मिश्रा और विशाल दूबे ने सुभाष प्रकाश व सुनील रघुवंशी को बताया कि यह समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र छपने के लिए आया हुआ है। राजीव नयन मिश्रा, विशाल दूबे एवं सुभाष प्रकाश ने इस प्रश्नपत्र को आउट कराने के लिए सुनील रघुवंशी को तैयार कर लिया।

Jamuna college
Aditya