RS Shivmurti

NEET परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में रिजल्ट की प्रतिलिपियां जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

खबर को शेयर करे

वाराणसी।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में विपक्षी दल सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। देशभर में NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में अपने रिजल्ट की प्रतिलिपियां जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

RS Shivmurti

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्रालय और NTA के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के रिजल्ट जलाकर विरोध जताया। इस दौरान सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम तैनात रही। एनएसयूआई और छात्रों के इस प्रदर्शन ने NEET परीक्षा में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करने का प्रयास किया, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि NEET परीक्षा को रद्द कर छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जाए। इस मुद्दे पर देशभर में उभर रहे असंतोष को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द समाधान निकालना आवश्यक हो गया है।

इसे भी पढ़े -  बंगाल में सीट बटवारे को लेकर बढ़ा तनाव,तृणमूल और कांग्रेस आमने सामने
Jamuna college
Aditya