RS Shivmurti

पीड़ित को धमका कर जबरन वसूली करने वाले दो आरक्षी जेल भेजे गए

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाले दो आरक्षियों को जेल भेज दिया गया है। यह घटना तब सामने आई जब एक पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी आरक्षियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी आरक्षियों को निजामाबाद थाने की पुलिस ने रानी की सराय निजामाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरक्षी अजीत कुमार यादव, वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के टेकारी धर्मशाला का निवासी है, जबकि दूसरा आरक्षी सत्यदेव पाल जौनपुर जिले के सुरेही थाना क्षेत्र के अडियार गांव का निवासी है।

RS Shivmurti

पूरा मामला

जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव के निवासी कैलाश प्रजापति ने 20 जून को स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी थी। उनका आरोप था कि 28 मार्च 2024 को उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमीनी विवाद के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। अगले दिन, दो वर्दीधारी सिपाही उनके घर आए और कहा कि वे उसी प्रार्थना पत्र की जांच करने आए हैं। एक सिपाही की नेम प्लेट पर अजीत कुमार यादव और दूसरे पर सत्यदेव पाल लिखा हुआ था। इन सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग की और पीड़ित को धमका कर जबरन 6000 रुपये वसूल किए।

कैलाश प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने आरक्षी अजीत कुमार यादव और सत्यदेव पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में दोनों आरक्षियों का नाम सामने आया। आरक्षी अजीत कुमार यादव एफआईआर सेल, पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में नियुक्त है, जबकि सत्यदेव पाल शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय जनपद मऊ में नियुक्त है।

इसे भी पढ़े -  दिल्ली में पीएम मोदी बोले- देश को बर्बाद कर रहा इंडी गठबंधन, ईश्वर ने मुझे आपके लिए भेजा
Jamuna college
Aditya