RS Shivmurti

गृहा रीजनल कॉन्क्लेव-2024” में रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग के रूप में किए जाने हेतु “गृहा पुरस्कार” से सम्मानित”

खबर को शेयर करे

दिनांक 20 जून 2024 को लखनऊ में आयोजित “गृहा रीजनल कॉन्क्लेव-2024” के दौरान रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग के रूप में किए जाने हेतु “गृहा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग-उ0प्र0, और श्री संजय सेठ, सी0ई0ओ0, गृहा काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया और वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 डी0 वासुदेवन द्वारा प्राप्त किया गया।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग, ‘ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट’ (गृहा) द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय मानदंडों के आधार पर नवीन निर्माणों को दी जाती है।
इसके उद्देश्यों में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना, निर्माण के दौरान ऊर्जा और पानी की खपत को न्यूनतम करना, नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों को अपनाना और परियोजनाओं की संचालन लागत में 30-40% की कटौती करना शामिल है।

RS Shivmurti

यह राष्ट्रीय पहल पर्यावरण के अनुकूल इमारतों के विकास के लिए नवाचार दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।

रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र को एक ग्रीन बिल्डिंग के रूप में स्थापित करने हेतु निम्नवत् प्रयास किए गए हैं-

  • पानी बचाने के लिए कम-प्रवाह वाले इनडोर फिटिंग्स की स्थापना
  • पानी की खपत की निगरानी और अपव्यय की पहचान के लिए बिल्डिंग प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से डिजिटल सब-मीटरिंग
  • साइट पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट्स का प्रावधान
  • 1,40,000 kW किलोवॉट वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
  • शीतलन आवश्यकताओं को कम करने के लिए डबल-ग्लेज़्ड दीवारों के साथ अत्यधिक इन्सुलेटेड निर्माण तकनीक का उपयोग
  • दीवारों के लिए ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (ए0ए0सी0) ब्लॉक्स का उपयोग
  • केंद्रीकृत कचरा संग्रहण प्रणाली का कार्यान्वयन
  • दिव्यांगजनों के अनुकूल और सुलभ भवन डिजाइन
इसे भी पढ़े -  DGC क्राइम बसंत कुमार गुप्ता के बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता हुए शहीद

रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 जुलाई, 2021 को किया गया था, जिसमें 1200 सीटों वाला ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, रेक्रीऐशनल एरिया और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र का निर्माण जापान इन्टरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) सहायता से किया गया था, जिसमें जापानी सलाहकार और कार्यदायी संस्थायें सम्मिलित थे।

रुद्राक्ष के संचालन, प्रबंधन एवं रखरखाव वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत किया जाता है।

Jamuna college
Aditya