RS Shivmurti

थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 02 तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण में केराकत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तगण क्रमशः 1.अनुज यादव पुत्र मनोज यादव निवासी बम्बावन थाना केराकत जनपद जौनपुर 2.सुहैल पुत्र इद्रीश शेख निवासी थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर को रग्घुपुर तिराहा के पास से दिनांक 13.06.2024 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अनुज यादव उपरोक्त के पास से एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त सुहैल उपरोक्त पास से एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना केराकत पर मु0अ0सं0 216/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त का विवरण-
1.अनुज यादव पुत्र मनोज यादव निवासी बम्बावन थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.सुहैल पुत्र इद्रीश शेख निवासी थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहासः-

RS Shivmurti
  1. मु0अ0सं0 216/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0 213/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
  3. दो तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
  4. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर
  5. उ0नि0 विद्यासागर सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर
  6. उ0नि0 धीरेन्द्र सोनकर थाना केराकत जनपद जौनपुर
  7. हे0का0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर
  8. का0 मुकेश शर्मा थाना केराकत जनपद जौनपुर
  9. का0 अजय कुमार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर
इसे भी पढ़े -  पालकी पूजन के साथ गौरा और शंकर के गौने का लोकाचार शुरू
Jamuna college
Aditya