टेम्पो व ट्रक में हुई टक्कर, 5 की मौत

खबर को शेयर करे

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से लगे 14 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में आज भोर में सवारी टेंपो व ट्रक में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई

ट्रक और टेम्पू में जोरदार भीषण सड़क हादसा हादसे में टेम्पो पर सवार पांच लोगों की मौत

सभी घायलों को सदर अस्पताल गढवा झारखंड में इलाज के लिए भेजा

सभी को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ना था।

गढ़वा मुड़ीसेमर मार्ग पर श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के आशुतोष महादेव मंदिर के समीप
घटना

जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही आटो में सवार होकर सिलियाटोंगर गांव से गुजरात के जामनगर जाने के लिए आटो में सवार होकर निकले थे।

इस दौरान जतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने आटो में टक्कर मार दिया। इससे आटो पलट कर पुल के नीचे चला गया।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ( राजू ) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  काशी सर्व विद्या की राजधानी है