पति-पत्नी पुल से नीचे गिरे

खबर को शेयर करे

देवकाली ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ जिसमें पति-पत्नी नीचे गिर गए। वे अयोध्या से नाका की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। दीपक खन्ना और रेनू खन्ना के रूप में वे पहचाने गए हैं तत्काल आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस को फोन किया।

इस हादसे में दीपक खन्ना को काफी चोटें आई हैं और उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। परिवार को इसकी सूचना भी दी गई है।

ऐसे मामलों में पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच और समर्थन आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़े -  अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया समापन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों/ डायल-108 कर्मियों आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित~
Shiv murti