RS Shivmurti

जुलाई में पीएम मोदी कर सकते हैं स्टेडियम का लोकार्पण

खबर को शेयर करे

वाराणसी : सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था वाराणसी स्मार्ट सिटी इस माह इसके पूरा हो जाने की उम्मीद जता रही है। प्रधानमंत्री के अगले माह भी वाराणसी आने की संभावना है। ऐसे में उनके हाथों सिगरा स्टेडियम का लोकार्पण हो सकता है।
स्टेडियम का पुनर्विकास कार्य कर रही वाराणसी स्मार्ट सिटी के अनुसार दो साल पहले जुलाई में सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास हुआ था। तीन चरणों में होने वाले कार्य के तहत मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तैयार किया गया है। इसमें 51 इनडोर खेल हो सकते हैं। इसमें बास्केटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, टेलब टेनिस, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, वालीबाल जैसे खेल होंगे। इसमें ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पुल भी है। दूसरे चरण में मल्टी स्टोरी हास्टल, शूटिंग रेंज, बाक्सिंग, जूडो जैसे खेल के लिए इनडोर हाल तैयार किया गया है। इसके साथ ही दूसरे चरण में सेंटर आफ एक्सीलेंस की तैयारी किया गया है। यहां खेलों के प्रशिक्षण की अंतरराष्ट्रीय सुविधा है। अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली भारतीय टीमों का कैंप लगाया जा सकता है। तीसरे चरण में हास्टल तैयार किए गए हैं जिनमें खिलाड़ियों
को ठहरने का इंतजाम होगा। तीसरे चरण में क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस ग्राउंड तैयार किया गया है। स्टेडियम को ऐसा तैयार किया गया है कि दिव्यांग खिलाड़ी भी यहां
खेल सकेंगे। पूर्व में स्टेडियम का रख-रखाव खेल विभाग करता है। इस बार यह जिम्मेदारी किसी एजेंसी को दी जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  धीरूभाई और रतन टाटा का जन्मदिन आज:
Jamuna college
Aditya