![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
जौनपुर
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)
जौनपुर जिले के मीरगंज से तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी सुशील कुमार को सोमवार को शाम 3.30 बजे के करीब एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर ईंट से सिर पर वार किया और व्यवसायी का बैग लेकर फरार हो गए। घायल को पहले मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।