RS Shivmurti

वाराणसी में मोदी और अजय राय के अलावा किसी की नहीं बची जमानत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। लोकसभा चुनाव मैदान में ताल ठोंकने वाले बसपा उम्मीदवार समेत पांच प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। बीजेपी के नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के अजय के अलावा सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। चार प्रत्याशियों को तो नोटा से भी कम वोट मिले। वाराणसी में 8478 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
चौथे स्थान पर रहा। इसकी तुलना में चार प्रत्याशियों को कम वोट मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में 612970 और अजय राय को 460475 वोट मिले। इसके अलावा अतहर जमाल लारी, कोली शेट्टी शिवकुमार, गगन प्रकाश यादव, दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।
भाजपा, कांग्रेस व बसपा उम्मीदवार के बाद नोटा को सबसे अधिक वोट मिले। 2019 के लोकसभा चुनाव में 4037 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था। पिछले बार सपा प्रत्याशी रहीं शालिनी यादव के अलावा अजय राय समेत 24 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महिला कांग्रेस का सदस्यता अभियान जोर शोर से चला सभी ब्लाकों में
Jamuna college
Aditya