RS Shivmurti

सातवें चरण की हो गयी वोटिंग, इन 11 सीटों पर सभी की रहेगी नजर

खबर को शेयर करे


लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को किया जा रहा है। 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। पंजाब, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आज वोटिंग की जा रही है। इन 8 राज्यों की 57 सीटों में से कुछ सीटों पर खासकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसमें से एक सीट है वाराणसी, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।

RS Shivmurti

वाराणसी लोकसभा सीट

इस सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट हाई-प्रोफाइल सीट है। इंडी गठबंधन की तरफ से इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पीएम मोदी इस सीट से लगातार 2014 के बाद से जीतते आ रहे हैं।

गोरखपुर लोकसभा सीट

अभिनेता रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

अफजाल अंसारी

गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा ने यहां से पारसनाथ राय को उम्मीदवार बनाया है।

काराकाट लोकसभा सीट

भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से एनडीए गठबंधन की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि भाजपा ने पहले पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर,10 की मौत 3 घायल

मंडी लोकसभा सीट

अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहां से कांग्रेस ने विक्रम।

Jamuna college
Aditya