वाराणसी- लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में वीवीआईपी का तांता लगा रहा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
केंद्रीय गृहमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लिया। अमित शाह चुनावी कार्यक्रमों के सिलसिले में पूर्वांचल में हैं। वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी बाबा धाम पहुंचे। मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने विधिविधान से जलाभिषेक व पूजन कराया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद रवाना हो गए।