नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ भेलूपुर वाराणसी के नगवा विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत निविदा कर्मी आकाश मौर्य कार्य के दौरान आया 11 हजार लाइन की चपेट में जिससे कार्य के दौरान विद्युत झटके के कारण पोल से गिरा नीचे खड़े कार्मिकों ने कर्मी को जमीन पर गिरने से बचाया। निविदा कर्मी ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज।