वाराणसी में रोप-वे के दो टॉवर बनकर हुए तैयार

खबर को शेयर करे

देश की पहली अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट सुविधा को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सिगरा से रथयात्रा के बीच दो टावर स्थापित हो चुके हैं आगे का तीसरा टावर बाद में लगेगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के मध्य कुल 18 टावर बनने हैं। अब विद्यापीठ रोप वे स्टेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश है। रोप वे प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ है।

इसे भी पढ़े -  मडुवाडीह में पूरे दिन जाम से जूझते रहे राहगीर
Shiv murti
Shiv murti