RS Shivmurti

वाराणसी में रोप-वे के दो टॉवर बनकर हुए तैयार

खबर को शेयर करे

देश की पहली अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट सुविधा को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सिगरा से रथयात्रा के बीच दो टावर स्थापित हो चुके हैं आगे का तीसरा टावर बाद में लगेगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के मध्य कुल 18 टावर बनने हैं। अब विद्यापीठ रोप वे स्टेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश है। रोप वे प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने 1करोड़ 41 लाख रुपए की लागत की चार विभिन्न इंटरलॉकिंग मार्गों व नाली के कार्यो का शिलान्यास
Jamuna college
Aditya