RS Shivmurti

गंगा घाट घूमने आये युवक की डूबने से मौत

खबर को शेयर करे

वाराणसी, आदमपुर कें नमो घाट पर घूमने आये युवक की गंगा स्नान कें दौरान डूबने से मौत बताया जाता है सोमवार की दोपहर चोलापुर कें गोसाई बजार निवासी सूरज कुमार 23 वर्षीय पांच लोगो संग नमो घाट घूमने आये थे इस दौरान वह लोग गंगा मे स्नान करने लगे जिसपर सूरज गहरे पानी मे चला गया और डूब गया घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी आदमपुर बृजेश सिंह मौके पर पहुंच एन डी आर एफ की मदद से लाश निकलवा कर कबीर चौरा भेजवाया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लाचार वृद्ध को मिला खोया हुआ पैसा, पुलिस की तत्परता से राहत
Jamuna college
Aditya