कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वृद्ध व्यक्ति, पूजी महतो, जो बिहार के भोजपुर जिले के बाबरा गाँव के निवासी हैं, अपना पैसा गुम जाने पर थाने पहुँचे। सुबह के समय काल भैरव चौराहे से चेतगंज की ओर जाने के लिए वे पैडल रिक्शा पर बैठे थे। लेकिन उतरते समय उनका 9,000 रुपये से भरा पोलिथिन बैग रिक्शा में ही छूट गया। अपने पैसे को ढूंढते हुए, वे थककर थाने पहुँच गए और रोते हुए अपनी परेशानी बताई। कोतवाली थाना में उप निरीक्षक रामस्वरूप सिंह ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और कमांड सेंटर के कैमरों की मदद से उस रिक्शा का पता लगाया। रिक्शा चालक की पहचान कर, बुजुर्ग का खोया हुआ पैसा उन्हें वापस दिलवाया गया। अपनी मदद पाकर पूजी महतो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।