ओवैसी एवं पल्लवी का आज रोड शो

खबर को शेयर करे

वाराणसी। पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के समर्थन में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन औवैसी और अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता डॉ. पल्लवी पटेल का रोड शो आज होगा। जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि रोड शो कमलगढ़ा, गोलगड्डा से शुरू होगा और पीलीकोठी, आदमपुर, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, बेनिया, नई सड़क होते हुए रेवड़ी तालाब पहुंचेगा। डॉ. पल्लवी पटेल ने कल सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं भी किया।

इसे भी पढ़े -  " गंगा दशहरा पर मणिकर्णिका तीर्थ से गूंजा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' "
Shiv murti
Shiv murti