RS Shivmurti

मनबढ़ देवर से परिवार परेशान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बड़ागांव-वाराणसी

RS Shivmurti

बड़ागांव थाना अंतर्गत कुड़ी गांव में जितेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मार्शल
जो आए दिन अपनी बड़ी भाभी को मारता-पीटता रहता है।लोकलाज की वजह से उसकी भाभी काफ़ी दिनों से सबकुछ अकेले सह रही है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज फिर से जितेंद्र कुमार ने,अपनी भाभी जिनकी कोई औलाद नहीं है और पति भी बाहर रहता है, से मारपीट कर रहा था। शोरगुल सुनकर परिवार के ही कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन जितेंद्र कुमार उनसे भी उलझ गया और गाली-गलौच करने लगा।
जितेंद्र कुमार काफी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है।अकेली महिला काफी डरी हुई है और अगल बगल के लोग भी दबी जुबान से कह रहे थे कि ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

इसे भी पढ़े -  वन महोत्सव के तहत बच्चों में बांटे गए पेड़, जन जागरूकता से ही वनों का संरक्षण संभव
Jamuna college
Aditya