400 नहीं 140 को तरसेगी बीजेपी- अखिलेश यादव

खबर को शेयर करे

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है… ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे… दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी… इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी।”

इसे भी पढ़े -  उत्तरवाहिनी मां जान्हवी के तट पर राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
Shiv murti
Shiv murti