RS Shivmurti

पीएम ने चखा लौकी की सब्जी व पेपर डोसा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये पीएम मोदी ने बरेका में रात्रि विश्राम किया और भोर में जल्द ही उठ गए। पीएम के उठने के बाद उन्हें गुनगुना पानी व अदरक वाली चाय परोसी गयी इस दौरान पी एम के अतिविशिष्ट कक्ष में अनेकों टाइप के फल टोकरी में रखे हुए थे। नित्यक्रिया से निवृत होने के बाद पीएम ने योग व प्राणायाम किया और कमरे में रखे अखबारों पर सरसरी निगाह डाली। उन्हें नाश्ते में ढोकला,पेपर डोसा,उपमा, मूंग दाल चिल्ला ,इडली,पोहा व साम्भर ,लौकी की सब्जी व चपाती परोसा गया। सुबह पीएम का काफिला बरेका गेस्ट हाउस से 11:15 बजे हेलिपैड के लिए रवाना हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नवजात शिशु को चाय की दुकान पर झोले में टंगा हुआ पाया गया
Jamuna college
Aditya