वाराणसी। एक्टर राजकुमार राव व एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा से सफलता का आशीष मांगा। काशी के गंगा घाट पर दोनों एक्टर्स के फैन्स की काफी भीड़ जमा हो गई। फैन्स एक्टर्स संग सेल्फी लेने को आतुर नजर आए। इस दौरान राजकुमार और जान्हवी दोनों लोग भारतीय वेशभूषा में नजर आए। राजकुमार जहां साधारण शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आए। वहीं जाह्नवी साड़ी में नजर आईं। दोनों एक्टर्स काफी खुबसूरत नजर आ रहे थे।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि दोनों एक्टर्स अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हुए हैं। उन्होंने वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन अर्चन किया। साथ ही विजिटर बुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रसाद देकर सम्मानित किया। दरअसल, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’के प्रमोशन के लिए काशी आए हुए हैं। इस दौरान वह सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने अपने फिल्म से संबंधित प्रमुख अनुभव शेयर किया। वहीं इससे पहले रविवार को वाराणसी में उन्होंने एक गाने की भी शूटिंग की।