कैंट स्टेशन का एफओबी-2 हुआ बंद, होगा चौड़ीकरण

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज-2 को बंद कर दिया गया है। एफओबी का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। एफओबी संकरा होने के चलते यात्रियों के आवागमन में दिक्कत होती थी।

दोनों छोर पर बैरिकेडिंग करते हुए एफओबी को बंद कर दिया गया है। प्लेटफार्म संख्या एक की तरफ एफओबी की सीढियों पर आईआरसीटीसी के जन आहार स्टाल को भी आधार तोड़ा जाएगा। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि एफओबी-3 से यात्री प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर नौ तक आवाजाही कर सकते हैं। एफओबी 15 से 17 मई तक बंद रहेगा। मुख्य प्रवेश द्वार के यात्री हाल के पास एस्केलेकर को भी बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी कमिश्नरेट