RS Shivmurti

कैण्ट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में बाबर नामक युवक के सर पर रॉड से प्रहार कर हत्या

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गुरुवार को वाराणसी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।घटना तड़के 5:30 की बताई जा रही है।निर्माणाधीन संजय सिंह के मकान में काम कर रहे बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर 35 वर्ष को मंडुवाडीह निवासी सोहराबुद्दीन नामक ठेकेदार से पूर्व के कार्य का बकाया 50 हजार रुपए की मांग को लेकर हुए विवाद में बल्ली से प्रहार कर सोहराब के द्वारा बाबर को घायल कर दिया गया।साथी मजदूरों की मदद से कबीरचौरा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।कैण्ट पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।सूत्र

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सुपरहिट हो गई- प्रधानमंत्री
Jamuna college
Aditya