प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्वांचल के तीन जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन जिलों की पांच लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
मोदी गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मुंबई से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से वह आजमगढ़ जाएंगे। सुबह करीब दस बजे जिले के निजामाबाद तहसील में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग 12 बजे वह जौनपुर के टीडी कॉलेज में सभा करेंगे। करीब दो बजे वह भदोही के ऊंज के पास जनसभा में लोगों से रूबरू होंगे।