समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की नरिया में जनसभा हुई।
नरिया में आयोजित इंडिया गठबंधन की जनसभा में समाजवादी पार्टी वाराणसी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से लड़ेगा।इस चुनाव में भाजपा की विदाई तय है इस घबराहट के असर साफ साफ दिखाई दे रहे है जिसका असर है की भाजपा वाले उल जुलूल बाते वही घिसी पिटे भाषण को जनता समझ चुकी है
भाजपा की नकारात्मक राजनीति को बीते चार चरणों के चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया है।
भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करते आई है चुनाव में शासन प्रशासन से मिलकर जो कुठारा घात किया है वो किसी से छिपा नहीं है पूरे देश प्रदेश की जनता देख रही है ऐसे लोगों से बहुत ही सजग रहना होगा ।
इसी क्रम में वाराणसी लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बनारस में परिवर्तन तय है बनारस का विकास नहीं विनाश हुए है।
बनारस गलियों का शहर है पूरे बनारस की गलियों की हाल बेहाल है , मनमाने तरीके से बिजली ,पानी ,हाउस टैक्स व अलग अलग तरीकों से वसूली कर बनारस की सम्मानित जनता को परेशान किया जा रहा है
देश में भ्रष्टाचार चरम पर भाजपा संविधान के साथ जो षड्यंत्र रच रही है उसके बारे में जनता समझ चुकी है इन्ही सब वजह से भाजपाई असामाजिक बातो के साथ ही साथ हिंसा पर उतारू है।
भाजपा के कुठारा घात नीतियों का मुकाबला डट कर करते आए है भाजपा के चुनावी घपले की भी पोल खुल चुकी है।
और अब खुद भाजपा में अंदरखाने में गहमागहमी चल रही है उत्तर प्रदेश में भाजपा पिछड़ चुकी है ।
श्री अजय राय ने कहा आने वाले दिनों में मतदान होना है घर घर से वोट निकलवाने की अपील के साथ ही साथ बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने की संकल्प लेने की अपील की
कार्यक्रम आयोजक, पूर्व पार्षद दल के नेता कमल पटेल ने जनसभा में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ,महानगर महासचिव योगेंद्र यादव,संजय प्रियदर्शी ,पूजा यादव,मुर्तुजा आलम,आरजेडी के नेता, सुरेंद्र यादव ,अनिल श्रीवास्तव,आलोक गुप्ता,अखिलेश यादव, मोहम्मद सैफ अंसारी,रामजी यादव, ज़ाहिद नासिर आदि नेतागढ़ व कार्यकर्ता उपस्थित रहे