वाराणसी समेत आसपास के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिये कब बदलेगा मौसम

खबर को शेयर करे

वाराणसी। हवा की रफ्तार अब थम गई है। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

दरअसल मई के शुरूआत से ही मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी धूप तो कभी बदली का खेल जारी रहा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता भी दिख रही है। लोकल इंपैक्ट की वजह से शनिवार की सुबह हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 13 व 14 मई को वाराणसी समेत आसपास के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने रविवार को भी वाराणसी समेत सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश और धूप हल्का होने की वजह से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन उमस बढ़ गई है। इससे लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी शहर में 'हर घर सोलर अभियान' के तहत दो माह में 25 हजार घरो को सोलर रूफटाप से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित
Shiv murti