RS Shivmurti

पोखरे में नहा रहीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, मझली की बच गई जान

खबर को शेयर करे

पोखरे में नहा रहीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, मझली की बच गई जान

RS Shivmurti

चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी बिहार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की घटना से मचा कोहराम

चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी बिहार कालोनी के पास पोखरे में डूबने से गुरूवार को 13 और सात साल की दो सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि मझली बहन लाली (10) की जान बच गई. लाली ने ही भागकर घरवालों को सूचना दी. सूचना पर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस पहुंची. एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सुसुवाही क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन का रहनेवाला संतोष उपाध्याय टोटो चालक है. उसकी तीन बेटियां लाडो (13), लाली (10) और लवली (7) लोगों का कहना है कि उनकी मां नही है. पिता टोटो चलाने गया था. लेकिन सगे सम्बंधी आसपास रहते हैं. इसी दौरान तीनों बहनें परिवार के अन्य लोगों को यह बताकर निकलीं कि वह पड़ोसी के यहां जा रही हैं।
लवली को बचाने में डूबने लगी थी लाडो और लाली
लेकिन पड़ोसी के यहां जाने के वजाय तीनों बहनें नारायणी विहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास पोखरे में नहाने पहुंच गईं. तीनों पोखरे में नहा रही थीं. उस समय कुछ और लोग वहां नहाने पहुंचे थे लेकिन कुछ दूरी पर थे. अचानक लवली गहरे पानी में डूबने लगी. उसे डूबता देख बड़ी बहन लाडो उसे बचाने गई तो वह भी डूबने लगी. तबतक तीसरी बहन लाली भी डूबने लगी. यह देख आसपास मौजूद लोग पहुंचे. लाली को बचा लिया गया. लेकिन दोनों बहनों को बचाया नही जा सका. इतने में लाली भागकर घर पहुंची और परिवार वालों को लाडो और लवली के डूबने की सूचना दी. देखते ही देखते परिवार और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर बच्चियों के बड़े पिता अनिल उपाध्याय भी पहुंच गये. इतने में ग्रामीण पोखरे में उतरे और दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस ने रोते-बिलखते परिजनों को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

इसे भी पढ़े -  गंगा जल से सूर्यसरोवर का शुद्धीकरण, मूर्ति स्थापितवाराणसीः बनारस रेल कारखान (बरेका) सूर्य सरोवर कुंड का बुधवार शाम गंगा जल से मंत्रोच्चारण के बीच शुद्धीकरण किया गया। सरोवर के दक्षिणी छोर पर सूर्य भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई।
Jamuna college
Aditya