रोहनिया। भदवर हाईवे पर खड़ी ट्रक से बैटरी बॉक्स का ताला तोड़ कर चोरों ने बैटरी चुराने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक ट्रक के चालक की नीद खुल गयी। जिस पर चालक ने हल्ला मचाकर दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दो चोर भागने में सफल रहे। लेकिन एक चोर को चालक ने पकड़ कर रोहनिया पुलिस को सुपुर्द किया गया। पीड़ित लल्लन पाल ने आरोप लगाया कि विगत मार्च महीने में दो ट्रकों से चार बैटरी पूर्व में चोरी की गई थी व आज पुनः बैटरी चोरी का प्रयास चोरों ने किया पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत रोहनिया पुलिस को दी व पीड़ित रोहनिया के भदवर का निवासी है।