सुल्तानपुर- तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार।बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाज़ार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर व हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को तमंचा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के भखरी गांव मोड़ के पास संदिग्धों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका। तलाशी में उसके पास से देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान चक शिवपुर गांव निवासी जय प्रकाश यादव पुत्र राज बहादुर यादव के रूप में हुई।थानाध्यक्ष आर.बी सुमन ने बताया कि आरोपी पर बल्दीराय थाने में आधा दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।