बाबतपुर मंगारी निवासी राम चन्द्र शर्मा के मकान से चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी किया पार।
चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उसकी कुंडी बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम
रामचन्द्रर शर्मा की भतीजी जिस कमरे में थी उसकी कुंडी बंद करना भूले चोर
भोर में नींद खुलने पर बाहर से कमरे की कुंडी बंद देख भतीजी ने कुंडी खोला तो हुई जानकारी
राम चन्द्र के पुत्र शिशिर शर्मा जब सोकर उठे तो चोरी की हुई जानकारी
परिजनों के अनुसार चार सोने की चैन , 5 अगुठी ,पायल, बाली , बिछुआ, लगभग 5 लाख के ऊपर का सामान व नगद ले गए।
स्थ।नीय पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।

कृष्ण कुमार वाराणसी से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की गहराई से रिपोर्टिंग करने वाले एक अनुभवी पत्रकार हैं। 10 वर्षों से अधिक समय से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए, उन्होंने पूर्वांचल की ज़मीनी सच्चाइयों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग और लोकल मामलों पर पकड़ ने उन्हें वाराणसी क्षेत्र का एक भरोसेमंद पत्रकार बनाया है।

