रील बनाने के चक्कर में युवती इंदिरा नहर में जा गिरी, तलाश जारी

खबर को शेयर करे
  लखनऊ। विकासनगर की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा रील बनाने के चक्कर में इंदिरा नहर में गिरी। रील बनाना महंगा पड़ा, बहनों के साथ इंदिरा डैम पर घूमने गई थी मनीषा। रील बनाते समय पैर स्लिप होने से नहर जा गिरी। बहनों की चीख पुकार के बाद राहगीर भी पहुंचे, गोताखोरों की मदद से युवती को तलाशा जा रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी मौजूद, नहर में गिरी युवती की तलाश लगातार जारी। परिवार वालों को सूचना मिलते ही मचा कोहराम। बीबीडी थाना क्षेत्र की घटना।
इसे भी पढ़े -  काशी और देश की विकास यात्रा बताएगा ड्रोन शो
Shiv murti
Shiv murti