RS Shivmurti

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन रोकते हुए कल पुनः प्रशिक्षण प्राप्त करने की हिदायत दी गयी है

RS Shivmurti

प्रशिक्षण हेतु कुल 3040 कार्मिकों को बुलाया गया

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में दो पालियो प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे एवं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण हेतु कुल 3040 कार्मिकों को तीनों सेंटर हेतु बुलाया गया था।

उदय प्रताप इंटर कॉलेज में दोनों पालियां में 11 पीठासीन अधिकारी एवं 11 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गये, आरएसएमटी में 8 पीठासीन अधिकारी 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 8 पीठासीन अधिकारी एवं 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अतः इस प्रकार आज कुल 27 पीठासीन अधिकारी एवं 37 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गये।

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी द्वारा अनुपस्थित समस्त कार्मिकों का आज दिनांक 29-4-2024 का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया साथ ही कहा गया है कि अगर अनुपस्थित कर्मचारियों को कल दिनांक 30 अप्रैल 2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा निर्वाचन कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनको निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए प्रशिक्षण के संबंध में दिशानिर्देश उपलब्ध कराये गये।

इसे भी पढ़े -  कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय में 19 जनवरी तक शीतावकाश
Jamuna college
Aditya