RS Shivmurti

लोक कल्याण की भावना भारतीय संस्कृति की आत्मा है :पं.सुजीत तिवारी

खबर को शेयर करे

:-मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बेसहारा कैंसर पिड़ित की, की गई आर्थिक मदद:–

RS Shivmurti

27/04/2024
सेमरा शहाबगंज। कहते है गरीबों और असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।गरीब,असहाय,जरुरतमंदों,बेसहारा की सहायता ही भगवान की सच्ची पूजा है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी की ओर से पूर्व की भांति लगातार आज भी गरीबों एवं बेसहारों के लिए नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।आज शिविर में कुल 290 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। प्रत्येक शनिवार को इन सभी मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण क्रमानुसार आर.के नेत्रालय में होता है।ये बातें कहीं पं.सुजीत तिवारी ‘ने ।मौका था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का।कार्यक्रम की शुरुआत महामना के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद प्रार्थना सभा के बाद विधिवत रुप से शुरु हुई।उसके बाद जाने माने भोजपुरी कवि बन्धू पाल ‘बन्धू’ने अपनी ब्यंग की रचनाओं से लोगों को जागरुक किया‌।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश विश्वकर्मा’राजू’ने किया। आज शिविर में प्रमुख रूप से रीता पाण्डेय,पंडित सुजीत तिवारी,पं.रामबोला तिवारी,कपिल देव सिंह,श्री राजेश सिंह, सुमंत कुमार मौर्य,डा.मनोज पाण्डेय,डा.अजय, विरेन्द्र भूषण तिवारी, नरेन्द्र भूषण तिवारी, रमाकांत विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर शाहनी ,अजय सिंह, संजय पाल,अभिषेक सिंह,बिनोद यादव,प्रकाश यादव,आयुष,मिट्ठू,संतोष साउण्ड,पवन,विशेश्वर राम, इत्यादि लोग रहे।

संजय कुमार सिंह
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट

इसे भी पढ़े -  स्कूलों में बच्चों को नहीं दिया जायेगा कोई दंड
Jamuna college
Aditya