गृहमंत्री पीएम के चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान, कार्यकर्ताओं को बताएंगे जीत का फार्मूला

खबर को शेयर करे

वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को वाराणसी आएंगे। बीजेपी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के साथ ही पीएम के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं संग संवाद करेंगे। वहीं मोतीझील मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर संगठन तैयारी में जुटा रहा।
गृहमंत्री बुधवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से महमूरगंज तक गृहमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।गृहमंत्री काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। गृहमंत्री कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करेंगे। इसमें पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से संवाद कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

इसे भी पढ़े -  महिलाओं के लिए वरदान बनी जननी सुरक्षा योजना, सुरक्षित प्रसव के साथ मिल रही आर्थिक सहायता
Shiv murti
Shiv murti