RS Shivmurti

प्रिया सरोज पर मुकदमा हुआ दर्ज

खबर को शेयर करे

मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से पीडीए व सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज पर आचार संहिता के उलंघन के तहत बीती रात फूलपुर थाने मे एफएसटी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताते चले कि विगत 19 अप्रैल को सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने बिना अनुमति के तहसील पिंडरा में काशी द्वार के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के बीच जाकर सभा को सम्बोधित किया था। जिसपर आचार संहिता के उलंघन होने का आरोप लगाते हुए एफएसटी के अधिकारी श्यामनारायण यादव ने फूलपुर थाने पर तहरीर दी थी।जिसपर फूलपुर थाने में आचार संहिता के उलंघन के तहत सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अयोध्या में जन्मभूमि परिसर में 7 और मंदिर बनेंगे
Jamuna college
Aditya