तमंचा रखना ऑटो चालक को पड़ा भारी

खबर को शेयर करे

शौक में तमंचा रखना ऑटो चालक को पड़ा भारी
वाराणसी -शौक में अवैध तमंचा रखना ऑटो चालक को पड़ा भारी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ रोहनिया पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल,अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो में बैठा एक ब्यक्ति हुआ फरार ऑटो हुई सीज,पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वाराणसी जौनपुर सहित मिर्जापुर के थानों में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहनिया थाना के पुलिस चौकी भदवर के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनीत कुमार गौतम व उप निरीक्षक ऋतुराज मिश्रा को मुखबिर खास द्वारा रविवार भोर में सूचना मिली कि एक ब्यक्ति काले रंग की ऑटो लेकर अखरी के तरफ जा रहा है जो संदिग्ध लग रहा है पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा भदवर अंडरपास के पास सघन चेकिंग अभियान चलाई गई तभी मोहनसराय के तरफ से एक काले रंग की ऑटो आते दिखाई दी जिसको रोकना का कार्य पुलिस द्वारा किया गया लेकिन ऑटो चालक रुका नही वह अखरी के तरफ भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो चालक को एसएमएस कालेज भदवर के पास पकड़ लिया लेकिन ऑटो में बैठा एक ब्यक्ति भाग निकला पुलिस ने भागे हुए ब्यक्ति के बारे में पकड़े गए ऑटो चालक से पूछा तो वह बताया कि नाम नही जानता वह सवारी था।पुलिस के जांच पड़ताल में ऑटो चालक के पास से एक अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ बरामद तमंचा के बाबत पूछताछ कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाया और बताया कि यह तमंचा हमें किसी ने दिया है।मेरा नाम जगदीश सिंह निवासी देवपालपुर थाना जंसा है।रोहनिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा लिख जेल भेज दिया और ऑटो को एमवी एक्ट में सीज कर दी।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रोहनिया में लूट फर्जीवाड़ा आर्म्स एक्ट के अलग-अलग पाँच मुकदमे,जौनपुर के सुरेरी थाना में भी दो मुकदमे व मिर्जापुर के कछवा थाना में भी तीन मुकदमे यानी तीन जिलों के अलग अलग तीन थानों में व 2015 से 2018 के बीच यानी तीन वर्षों में कुल दस आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक चौकी प्रभारी भदवर विनीत कुमार गौतम,उप निरीक्षक ऋतुराज मिश्रा,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव,कांस्टेबल पवन यादव शामिल रहे।*

इसे भी पढ़े -  राजधानी लखनऊ में जाम के तीन कारण है, सबसे पहला ई-रिक्शा दूसरा स्ट्रीट वेंडर, तीसरा रोडवेज बस कारण है: ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल