यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम ने टाॅप किया
उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि यूपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आइए जानते हैं कौन किया टॉप..
लखनऊ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस वर्ष बहुत से छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन किया है. पूरे देश में 89.55% छात्र पास हुए हैं. यह प्रतिशत पिछले साल से भी ज्यादा है, जिससे पता चलता है कि छात्रों ने खूब मेहनत की है.सभी की निगाहें उन टॉपर्स पर हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार अंक हासिल किए हैं।
जानें किसने किया टॉप …
प्राची निगम ने किया टॉप
यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम ने टाॅप किया.
शुभम वर्मा ने किया टॉप…
शुभम वर्मा ने 12वीं में किया टॉप.
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल किए हैं. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं. परीक्षा में उन्होंने500 में 489 अंक मिले हैं।
सीतापुर की प्राची निगम ने इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है. उन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है. फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें 590 अंक मिले. तीसरे नंबर पर सीतापुर से ही नाव्या सिंह रहीं जबकि चौथे स्थान पर स्वाति सिंह ने जगह बनाई।
पांचवें पायदान पर जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर रहीं, जिन्होंने अपने परिश्रम से सभी को प्रभावित किया. इसके बाद छठे स्थान पर अर्पित तिवारी, सातवें पर वैश्नवी, आठवें पर इशिका, नौवें पर राज सिंह और दसवें पर दीपिका देवी ने अपने नाम की मुहर लगाई.इन टॉपर्स की सफलता उनकी अथक मेहनत और लगन का परिणाम है. इन छात्रों की उपलब्धियां उनके स्कूलों और परिवारों के लिए गर्व का बात हैं, और यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं।
लड़कियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा है. 10वीं कक्षा में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 था. यह आंकड़े दिखाते हैं कि बेटियों ने इस बार यूपी बोर्ड में अपना दबदबा साबित किया हैं।