RS Shivmurti

निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूटी रैली निकली

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूटी रैली आज, प्रातः 8:00 बजे से

आठ स्थानों से निकलेगी स्कूटी रैली

सीडीओ ने आमजन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत स्कूटी रैली में प्रतिभाग करने की, कि है अपील

    वाराणसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान प्राप्त किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 21 अप्रैल, दिन-रविवार को प्रातः 8.00 बजे से स्कूटी रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान किया जायेगा।
      उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने बताया कि स्कूटी रैली हेतु निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार यू०पी०कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस तक नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त नगर निगम, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट तक नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मालवीय चौराहा बी०एच०यू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा तक नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत तक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी अराजीलाइन, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय तक खंड विकास अधिकारी सेवापुरी, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार तक खंड विकास अधिकारी पिंडरा, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तक खंड विकास अधिकारी चोलापुर तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
     मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने जनपद के सभी आमजन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की हैं कि जो भी मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत स्कूटी रैली में प्रतिभाग करना चाहते है, निर्धारित स्थलों में से किसी भी स्थल पर स्कूटी रैली में प्रतिभाग कर मतदाताओं को जागरुक करने में अपना अमूल्य योगदान कर सकते है।
इसे भी पढ़े -  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
Jamuna college
Aditya