मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करने के दौरान गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 70 फीट ऊंचाई पर काम करते समय टावर अचानक बीच से टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिर गए।
इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। चार घायल मजदूर गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल से काम के लिए आए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि सभी मजदूर 1000 किलोमीटर दूर से यहां काम करने आए थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह हादसा निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल खड़े करता है।