शहर के दर्जन भर मोहल्लों में 7 से 5 घंटे की विद्युत कटौती आज

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गुरुवार को रिवैम्ड योजना के अंतर्गत जर्जर एल.टी. लाइनों को बदलने का कार्य किया जाना है जिस कारण सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक 132 / 33 के.वी. विद्युत उपकेंद्र कैंट, 33 के.वी. फीडर एन.के.वि.पी. 11 केवी संजय गांधी नगर ,नाटी इमली , संपूर्णानंद फीडर से 6 घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी। जिससे चौकाघाट, बुनकर कॉलोनी, संजय गांधी नगर, लेबर कॉलोनी, ईश्वरगंगी, नाटी इमली, संपूर्णानंद एवं संबंधित क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी वही 18 जनवरी से 21 जनवरी तक 33 / 11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र बेनियाबाग अंतर्गत निर्गत 11 के.वी. फीडर चेतगंज से जलकल विभाग द्वारा अंडरग्राउंड पाइप का कार्य करने हेतु सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। जिसके कारण चेतगंज, सीरगोवर्धन, सेनपुरा, महामंडल नगर, लहुराबीर व अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसकी सूचना अधिशासी अभियंता कार्यालय से जनहित में जारी की गई है ताकि लोग अपने विद्युत संबंधी कार्य समय से पूर्ण कर लें।

इसे भी पढ़े -  सुल्तानपुर में दिनदहाड़े डकैती के आरोपी मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत
Shiv murti
Shiv murti